अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की स्टेट विंग का गठन..."संगठन को नई दिशा देना हमारा लक्ष्य" – रानी राजलक्ष्मी तिवारी

सहकारिता आंदोलन को मिलेगी नयी ऊर्जा, हुआ प्रेरक संवाद...ग्राम स्तर तक सहकारी समितियों के गठन का लिया संकल्प

सुशासन तिहार से जिले में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा आवेदन...84 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण

dongargarh

ऑटो लाइट विवाद बना खूनी झगड़े की वजह, डोंगरगढ़ पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी तीन आरोपियों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम, चाकू और ऑटो जब्त

Son kumar sinha

03-05-2025 06:02 PM

शराब के नशे में गुत्थमगुत्था हुए युवक, मामूली विवाद में युवक की सीने में उतारा चाकू

डोंगरगढ़। ग्राम अछोली में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को डोंगरगढ़ पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। घटना 2 मई की रात की है, जब एक विवाह कार्यक्रम के दौरान पुराने स्कूल भवन के बरामदे में खून से लथपथ युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान भीमलाल नेताम के रूप में हुई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।

जांच में सामने आया कि घटना के दिन रात को आरोपी राहुल वर्मा, शिवम यादव और भास्कर वर्मा शराब के नशे में ऑटो (क्रमांक CG 04 KY 6742) से घूमने निकले थे। जैसे ही वे अछोली स्कूल चौक के पास पहुंचे, ऑटो की हेडलाइट मृतक के चेहरे पर पड़ी। इसी बात पर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई।

मुख्य आरोपी राहुल वर्मा ने अपने ऑटो में रखे चाकू से मृतक के सीने में वार किया, जबकि उसके साथियों ने मृतक के हाथ पकड़कर उसे जकड़ रखा था। वारदात के बाद तीनों फरार हो गए।

पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम कलकसा में छिपे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। राहुल वर्मा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और ऑटो रिक्शा बरामद कर लिया गया है।

इस गंभीर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी श्री आशीष कुंजाम के निर्देशन में डोंगरगढ़ पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों के जरिए आरोपियों को चिह्नित कर पकड़ा।

उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, आरक्षक कमल कुमार (1907), प्रयांश सिंह (560), चंद्रकांत सोनी (1414), लक्ष्मी कंवर (1560), योगेश साहू (101) आदि की सक्रिय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी राहुल वर्मा पिता राज वर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम कलकसा, शिवम यादव पिता स्व. डूमन यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी अछोली, भास्कर वर्मा पिता परदेशी वर्मा, उम्र 31 वर्ष निवासी अछोली के निवासी है।


Son kumar sinha

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज

BY GANGARAM PATEL 30-04-2025
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

Khairagarh

₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

BY Nilesh Yadav29-04-2025
Latest News

Son kumar sinha

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE