Latest News

CHHUIKHADAN
एक साल, एक दिन, एक आस्था: मंडीप खोल गुफा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब"


GANGARAM PATEL
06-05-2025 02:34 PM
खैरागढ़ : गहरे जंगलों की गोद में बसी एक रहस्यमयी गुफा, जहां साल में सिर्फ एक दिन के लिए ही प्रवेश मिलता है—उसका नाम है मंडीप खोल गुफा। 5 मई सोमवार को जब सूर्य की किरणें ढलने लगीं, तभी शाम 5 बजे एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जो श्रद्धा, परंपरा और प्रकृति के अद्भुत संगम का प्रतीक था।
हर साल अक्षय तृतीया के बाद आने वाले पहले सोमवार को यह गुफा खोली जाती है। परंपरा के अनुसार, सबसे पहले ठाकुरटोला रियासत के वंशज गुफा का द्वार खोलते हैं और विधिपूर्वक भगवान शिव की आराधना करते हैं। इसके बाद श्रद्धालुओं का सैलाब इस पवित्र गुफा की ओर उमड़ पड़ता है।
यह गुफा जितनी रहस्यमयी है, उतनी ही दुर्गम भी। श्रद्धालुओं को यहां तक पहुंचने के लिए एक ही नदी को 16 बार पार करना पड़ता है। बावजूद इसके, जनसैलाब ने कठिनाई की परवाह किए बिना नदियों, पहाड़ों और जंगलों की यात्रा पूरी की। हर कदम पर गूंजते "हर हर महादेव" के जयकारों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
मंडीप खोल गुफा न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यह प्राकृतिक पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत उदाहरण भी है। इस दिन यहां न केवल आसपास के जिलों से, बल्कि दूर-दराज़ से भी हजारों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं।
यह स्थान आने वाले वर्षों में एक बड़ा धार्मिक और पार्यटन केंद्र बन सकता है, बशर्ते कि इसकी सुविधाओं और पहुँच मार्ग को बेहतर बनाया जाए। प्रशासन और पर्यावरण प्रेमियों को चाहिए कि यहां की प्राकृतिक संरचना को बचाते हुए यात्रियों के लिए सुरक्षा और स्वच्छता की पर्याप्त व्यवस्था करें।
Comments (0)
Top News
13 साल के छात्र से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 वर्षीय शिक्षिका, गुरु-शिष्य रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने POSCO एक्ट में दर्ज किया केस
BY Nilesh Yadav • 04-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ में फिर खून की होली! शराब के नशे ने ली एक और जान, कंडरापारा में युवक की हत्या
BY Son kumar sinha • 05-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ के अछोली गांव में सनसनीखेज हत्या — विकलांग युवक की चाकु से गोदकर हत्या, शव स्कूल परिसर में मिला
BY Son kumar sinha • 02-05-2025

Khairagarh
साल्हेवारा में सुशासन तिहार का भव्य आयोजन, शिविर में मिले 205 आवेदन
BY Nilesh Yadav • 07-05-2025

Khairagarh
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खैरागढ़ द्वारा निर्यात संवर्धन और पीएमएफएमई योजना पर जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
BY Nilesh Yadav • 07-05-2025
