भारत माता के जयकारों से गूंज उठा अछोली, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत निकली तिरंगा यात्रा

सगे देवर ने उजाड़ा भाभी की मांग का सिंदूर- भाई ने छीनी ज़िंदगी

बरगद तले जनता दरबार: झूरानदी में सीएम विष्णुदेव साय ने लगाई जनचौपाल, सुनीं ग्रामीणों की व्यथा

Khairagarh

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में भारत रंग महोत्सव का हुआ शुभारंभ, कुलपति सत्य नारायण राठौर ने किया उद्घाटन

Nilesh Yadav

05-02-2025 06:03 PM

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में भारत रंग महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति सत्य नारायण राठौर ने किया। इस अवसर पर एनएसडी और बीएनए के पूर्व निदेशक श्री दिनेश खन्ना अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो. मृदुला शुक्ल और एनएसडी के संकाय सदस्य दीपांकर पाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

अपने संबोधन में कुलपति सत्य नारायण राठौर ने कहा कि यह महोत्सव विभिन्न भाषाओं में नाटकों की प्रस्तुति का एक बेहतरीन अवसर है, जिससे छात्र बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि नाटक को नाटक की तरह देखना चाहिए, और जब कोई अपने जीवन को भी नाटक की तरह देखने लगे, तो वह सफल हो जाता है।

पहले दिन मंचित हुआ ‘नर-नारी उर्फ थैंक्यू बाबा लोचनदास’

महोत्सव के पहले दिन ‘नर-नारी उर्फ थैंक्यू बाबा लोचनदास’ नाटक का मंचन हुआ, जिसके निर्देशक के. जी. त्रिवेदी रहे। इस नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा। यह नाटक सामाजिक मापदंडों और लैंगिक संबंधों की जटिलताओं को उजागर करता है। शुरुआत में यह एक हास्यप्रधान नाटक लगता है, लेकिन अंत में यह स्त्री और पुरुष के मनोवैज्ञानिक संघर्षों को गहराई से प्रस्तुत करता है।

कलाकारों और कला के प्रति उत्साह

एनएसडी के पूर्व निदेशक दिनेश खन्ना ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न कलाओं को देखकर उनका मन प्रसन्न हो गया। उन्होंने कहा कि यह स्थान कला का तीर्थ है, और यहां इस तरह के आयोजन होना गर्व की बात है। कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. देवमाईत मिंज ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. योगेंद्र चौबे (संयोजक, भारत रंग महोत्सव खैरागढ़) ने किया। यह महोत्सव 6 दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न भाषाओं के नाटकों की प्रस्तुति होगी और दर्शक रंगमंच की अनूठी दुनिया का अनुभव करेंगे।

Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

साल्हेभर्री में संदिग्ध हालातों में युवक की फांसी से मौत: छिंदवाड़ा की टिकट और बैग मिले, आत्महत्या या साजिश?

BY Nilesh Yadav14-05-2025
खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर

CHHUIKHADAN

खेत जा रहे युवक को रौंदी तेज रफ्तार बस, मौके पर मौत—सड़क पर फिर बिखर गई लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर

BY GANGARAM PATEL 13-05-2025
सगे देवर ने उजाड़ा भाभी की मांग का सिंदूर- भाई ने छीनी ज़िंदगी

Khairagarh

सगे देवर ने उजाड़ा भाभी की मांग का सिंदूर- भाई ने छीनी ज़िंदगी

BY Nilesh Yadav17-05-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE