Latest News

CHHUIKHADAN
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ फूटा जनाक्रोश, ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की देवा सेन कि शिकायत, छुईखदान थाना प्रभारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप


GANGARAM PATEL
20-03-2025 07:41 PM
छुईखदान : जिले के छुईखदान विकासखंड के ग्राम खुड़मुड़ी में अवैध शराब की बिक्री को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि बीते पांच वर्षों से गांव में देवा सेन द्वारा खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है। इससे गांव के युवा व बच्चे नशे की लत में डूबते जा रहे हैं। कई बार सरपंच, ग्राम पटेल और अन्य ग्रामीणों ने पुलिस एवं आबकारी विभाग से शिकायत की, लेकिन मामूली कार्यवाही कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इस लचर कार्रवाई से तंग आकर ग्रामीणों को मजबूरन पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक आना पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में ग्राम सभा की बैठक के दौरान देवा सेन ने खुद स्वीकार किया कि वह शराब बेचता है और यह धंधा बंद नहीं करेगा। जब ग्रामीणों ने विरोध किया, तो उसने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सरपंच हेमंत वर्मा, ग्राम पटेल और अन्य ग्रामीणों ने थाना छुईखदान पहुंचकर थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले को लिखित शिकायत दी।
ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने पहुंचे सरपंच से थाना प्रभारी ने दुर्व्यवहार किया और कहा, "तुम्हारी शिकायत पर मैं देवा सेन को गिरफ्तार कर लूंगा, लेकिन अगर वह जेल से छूटकर तुम्हारी हत्या कर दे, तो पुलिस तुम्हारी मदद नहीं करेगी।" थाना प्रभारी के इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया, जिसके चलते वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए।
ग्राम खुड़मुड़ी से पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पर भी कार्यवाही की मांग की।
पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले को फोन कर कड़ी फटकार लगाई। साथ ही, ग्राम खुड़मुड़ी में अवैध शराब बेचने वाले देवा सेन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक की सख्त हिदायत के बाद ग्रामीणों को अब न्याय की उम्मीद है। उन्होंने प्रशासन से गांव में अवैध शराब बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। वहीं, इस मामले ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस विभाग इस मामले में कितनी गंभीरता से कार्रवाई करता है।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

rajnandgaon
सुशासन तिहार से जिले में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा आवेदन...84 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण
BY Son kumar sinha • 03-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ को पर्यटन हब बनाने अध्यक्ष रमन डोंगरे ने कलेक्टर से मांगी 1.20 करोड़ की विकास निधि
BY Son kumar sinha • 03-05-2025
