Latest News

Khairagarh
अतरिया शाला में परीक्षा परिणाम घोषित: ग्रामीण प्रतिभाओं को मिली उड़ान, शिक्षकों का योगदान सराहा गया


Nilesh Yadav
01-05-2025 11:54 AM
अतरिया (खैरागढ़)। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अतरिया में बुधवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें कक्षा छठवीं और सातवीं के विद्यार्थियों की मेहनत और प्रतिभा को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिससे वातावरण में शैक्षणिक गरिमा का संचार हुआ।
शिक्षक बना रहे हैं शिक्षा का मजबूत आधार
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती विमला हरप्रसाद वर्मा रहीं, जबकि मंच पर उपसरपंच उत्तम कुमार वर्मा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि पूर्णचंद गुप्ता, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री दुधेराम यादव, शिक्षाविद राधेलाल जंघेल और पंच श्रीमती पार्वती नीलकंठ सिन्हा उपस्थित थे।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक व प्रधान पाठक डी. सी. गुप्ता ने विद्यार्थियों को न सिर्फ शिक्षा बल्कि नैतिकता और चरित्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाते, बल्कि भविष्य गढ़ते हैं।
विद्यार्थियों ने बढ़ाया गांव का मान
छठवीं कक्षा में माधवी वर्मा ने प्रथम, समीक्षा पाल ने द्वितीय और दिलेश्वरी साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया। सातवीं कक्षा में मोनिका वर्मा ने प्रथम, जानवी वर्मा ने द्वितीय और राजवीर वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ग्रामीण शिक्षा की ताकत को उजागर किया।
ग्राम पंचायत से मिली नई पहल की सौगात
सरपंच और उपसरपंच ने यह घोषणा कर ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा दी कि आगामी सत्र में 'प्रयास विद्यालय' में चयनित विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत द्वारा ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
समारोह में उमड़ा जनसमूह
कार्यक्रम का संचालन ललित कुमार यादव ने किया और आभार प्रदर्शन श्रीमती सुरेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर सहदेव वर्मा, अमेरिका वर्मा, देवदान वर्मा, सुलेखा ताम्रकार, पंचराम वर्मा, हेमलाल वर्मा समेत बड़ी संख्या में पालक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

rajnandgaon
सुशासन तिहार से जिले में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा आवेदन...84 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण
BY Son kumar sinha • 03-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ को पर्यटन हब बनाने अध्यक्ष रमन डोंगरे ने कलेक्टर से मांगी 1.20 करोड़ की विकास निधि
BY Son kumar sinha • 03-05-2025
