Latest News

Khairagarh
अक्षय तृतीया 2025: खरीदारी से लेकर पूजन तक जानिए पूरे दिन के शुभ मुहूर्त, खैरागढ़ में श्रद्धा और आस्था का माहौल


Nilesh Yadav
30-04-2025 08:42 AM
खैरागढ़। हिंदू धर्म में आस्था का पर्व अक्षय तृतीया आज 30 अप्रैल को पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाने वाली अक्षय तृतीया को 'आखातीज' और 'वैशाख तीज' के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन धर्म, दान और खरीदारी के लिए अति शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन किया गया कोई भी कार्य—चाहे वो जप-तप हो, पूजन हो या फिर निवेश—उसका पुण्य अक्षय रहता है, यानी कभी नष्ट नहीं होता।
शुभता और समृद्धि का प्रतीक पर्व
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु ने परशुराम अवतार लिया था। साथ ही, यह भी माना जाता है कि इसी दिन महाभारत का लेखन भगवान गणेश ने व्यास जी के निर्देशन में प्रारंभ किया था। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा का विधान है, जिससे सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
खरीदारी का भी है विशेष महत्व
इस पावन अवसर पर सोना-चांदी सहित बहुमूल्य धातुओं की खरीदारी को बेहद शुभ माना गया है। जनश्रुति है कि अक्षय तृतीया के दिन की गई खरीदी से घर में बरकत आती है और आर्थिक समृद्धि बनी रहती है। यही कारण है कि खैरागढ़ के सराफा बाजारों में आज सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। व्यापारी वर्ग ने भी खास ऑफर्स और छूट के साथ ग्राहकों को लुभाने की पूरी तैयारी कर रखी है।
जानिए पूजन व खरीदारी का शुभ मुहूर्त
पंडित हरिप्रसाद तिवारी के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 11 मिनट से दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। वहीं शुभ चौघड़िया मुहूर्त सुबह 5:41 से 9:00 बजे तक है। इन समयों में पूजन, दान और खरीदी करना विशेष फलदायी रहेगा।
धार्मिक आयोजन और भजन संध्याएं
खैरागढ़ नगर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया है। मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की झांकी सजाई गई है। शाम को स्थानीय सामाजिक संस्थाओं द्वारा भजन संध्या और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जाएगा।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

rajnandgaon
सुशासन तिहार से जिले में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा आवेदन...84 हजार से अधिक मामलों का हुआ निराकरण
BY Son kumar sinha • 03-05-2025

dongargarh
डोंगरगढ़ को पर्यटन हब बनाने अध्यक्ष रमन डोंगरे ने कलेक्टर से मांगी 1.20 करोड़ की विकास निधि
BY Son kumar sinha • 03-05-2025
