ओलावृष्टि से तबाह हुई चौमासीन फसलें: किसान मदद की आस में, राहत राशि की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, सर्वे कर मुआवजा देने की मांग

पर्यावरण और जल बचाने सड़कों पर उतरे स्काउट-गाइड, निकाली साइकिल रैली

खम्हारडीह में बिजली तार टूटने से पैरावट में लगी आग, हुआ भारी नुकसान

Top News

दिल दहला देने वाली घटना, पत्थर बना हथियार: सौतेली माँ ने शराबी बेटे की कर दी हत्या

Nilesh Yadav

18-03-2025 05:05 PM

राजनांदगांव : जिले के थाना छुरिया क्षेत्र के ग्राम पैरीटोला में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। 22 वर्षीय युवक योगेंद्र कंवर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से हत्या की गुत्थी सुलझाई गई। इस निर्मम हत्या के पीछे मृतक की सौतेली मां, रजनी कंवर का हाथ होना सामने आया है।

हत्या की सूचना और घटनास्थल पर पुलिस की कार्रवाई

दिनांक 17 मार्च 2025 को छुरिया पुलिस को मोबाइल पर सूचना मिली कि ग्राम पैरीटोला निवासी योगेंद्र कंवर अपने घर के कमरे में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया और अपराध स्थल की गहन जांच के लिए एफ.एस.एल. प्रभारी डॉ. चिरंजीव चंद्रा एवं खोजी कुत्ते "दुलार" को बुलाया गया।


मृतक के शरीर पर सिर और सीने में गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि हत्या किसी भारी वस्तु से प्रहार कर की गई है। संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक की सौतेली मां रजनी कंवर से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस पूछताछ में आरोपी का कबूलनामा

पूछताछ के दौरान रजनी कंवर ने बताया कि उसका सौतेला बेटा योगेंद्र कंवर अक्सर शराब के नशे में उससे गाली-गलौज और झगड़ा करता था। आए दिन की इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने योगेंद्र की हत्या करने की योजना बनाई। घटना के दिन जब योगेंद्र शराब के नशे में घर लौटा और फिर से विवाद करने लगा, तो गुस्से में आकर रजनी कंवर ने घर में रखे भारी पत्थर से उसके सिर और सीने पर ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हत्या में प्रयुक्त वस्तुएं बरामद

रजनी कंवर की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया खून से सना पत्थर, एक खून से सना पोछा कपड़ा, तथा उसके द्वारा पहने गए खून लगे साड़ी और ब्लाउज को बरामद कर सीलबंद किया।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपिया गिरफ्तार

मामले में आरोप सिद्ध होने और पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद रजनी कंवर को विधिवत महिला अधिकारी की उपस्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 37/2025 धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम का विशेष योगदान

इस गंभीर अपराध की जांच में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य, निरीक्षक विनय पम्मार, सहायक उपनिरीक्षक ए.पी. शीला, प्रधान आरक्षक शिशुपाल भालाधरे, महिला आरक्षक रामेश्वरी राजपूत, कुसुम एक्का, आरक्षक देवीप्रसाद साहू, फुलेन्द्र राजपूत, अश्वन वर्मा, योगेश साहू सहित थाना छुरिया स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

आरोपिया का विवरण:

नाम: रजनी कंवर

पति: गोविंद कंवर

उम्र: 35 वर्ष

निवासी: ग्राम पैरीटोला, थाना छुरिया, जिला राजनांदगांव

छुरिया पुलिस की सतर्कता और तेजी से की गई जांच से इस जघन्य अपराध का खुलासा हुआ। यह घटना परिवार के भीतर पनप रही नफरत और घरेलू कलह के खतरनाक परिणामों का एक उदाहरण है।


Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

CHHUIKHADAN

सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज

BY GANGARAM PATEL 30-04-2025
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

Khairagarh

खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता

BY Nilesh Yadav28-04-2025
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

Khairagarh

₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद

BY Nilesh Yadav29-04-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE