Latest News

rajnandgaon
पानी के छींटे... और बहा खून! मामूली झगड़े का मेन्यू, एक मर्डर, दो चाकू, चार नाबालिग


Son kumar sinha
02-07-2025 06:03 PM
राजनांदगांव। मामूली से विवाद ने देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया और युवक की जान ले ली। देवादा स्थित ‘हमारा ढाबा’ में वॉश बेसिन में हाथ धोते समय पानी के छींटे पड़ने से शुरू हुए विवाद ने खूनी रंग अख्तियार कर लिया। आरोपी सौरभ उर्फ सोनू गुरूम (27) और प्रेम यादव उर्फ गोदाम (18) समेत चार नाबालिग साथियों ने मिलकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सोमनी पुलिस और सायबर सेल की त्वरित कार्रवाई में आरोपी दबोच लिए गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त दो चाकू और दो एक्टिवा वाहन भी बरामद किए हैं। प्रार्थी अभिषेक कुंडू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 जून की रात वह अपने दोस्तों के साथ दोस्त पंकज का जन्मदिन मनाने ‘हमारा ढाबा’ देवादा पहुंचा था। रात करीब 12 बजे केक काटने के बाद कुछ दोस्त घर चले गए। सुबह करीब 3:30 बजे जब प्रार्थी ढाबे से निकला तो देखा कि दोस्त प्रशांत कहीं नजर नहीं आ रहा। तभी होटल के मुकेश गिरी ने आवाज दी कि तुम्हारे दोस्त को मार रहे हैं। दौड़कर पहुंचने पर सौरभ उर्फ सोनू और उसके साथी प्रशांत पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर रहे थे। घायल प्रशांत को तत्काल सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी सौरभ गुरूम ने बताया कि वह प्रेम यादव और चार नाबालिग साथियों के साथ दो एक्टिवा में सवार होकर ‘हमारा ढाबा’ में खाना खाने पहुंचा था। वॉश बेसिन में हाथ धोते समय पानी छींट जाने पर प्रशांत से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो सौरभ और उसके साथियों ने मिलकर प्रशांत पर हमला कर दिया। सौरभ ने खुद चाकू से वार किया, फिर प्रेम यादव और एक नाबालिग ने भी चाकू से हमला किया। दो अन्य नाबालिग प्रशांत को पकड़कर मारपीट करते रहे। बीच-बचाव की कोशिश के बाद भी आरोपी वहां से भाग निकले। सौरभ उर्फ सोनू गुरूम और प्रेम यादव उर्फ गोदाम के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद पुलिस ने सौरभ गुरूम को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपी प्रेम यादव और चार नाबालिगों को भी पकड़ा। आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल दो धारदार चाकू और दो एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएम 1287 और सीजी 04 एचएल 8002 बरामद किए गए। हत्या के इस गंभीर मामले के खुलासे में थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, उनि जलालुद्दीन खान, आरक्षक शंकर राव, गुलाब सिंह चंद्राकर, लीलाराम साहू, दिनेश वर्मा और सायबर सेल राजनांदगांव के सउनि सुमन कर्ष, प्रआर अनित शुक्ला, आरक्षक अविनाश झा, मनीष वर्मा, प्रख्यात जैन, हेमंत साहू, आदित्य राजपूत की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।
Comments (0)
Khairagarh
टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार
BY Nilesh Yadav • 02-07-2025

CHHUIKHADAN
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक
BY Kailash chaturvedi • 02-07-2025

Gandai
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत
BY Nilesh Yadav • 03-07-2025

Khairagarh
अन्याय के खिलाफ शंखनाद – रायपुर में किसान-जवान-संविधान जनसभा की तैयारी, कांग्रेस में जोश भी, गुटबाज़ी की खिचड़ी भी!
BY Nilesh Yadav • 04-07-2025

Khairagarh
बारिश ने खोली लोक निर्माण विभाग की पोल – शहर में जगह-जगह गड्ढे, दुर्घटना का खतरा : अरुण भारद्वाज
BY Nilesh Yadav • 04-07-2025
