Latest News

Khairagarh
तेज रफ्तार और तेज आवाज का आतंक मॉडिफाइड साइलेंसर और डिजाइनर नंबर प्लेट से शहर में दौड़ रही ‘बेकाबू बाइकिंग’


Nilesh Yadav
02-05-2025 11:16 AM
खैरागढ़। शहर की सड़कों पर इन दिनों तेज रफ्तार बाइकों और पटाखे जैसी आवाज निकालते मॉडिफाइड साइलेंसर का बोलबाला है। नियमों को धत्ता बताते हुए युवा बाइकर्स न केवल अपनी गाड़ियों में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगवा रहे हैं, बल्कि वाहन नंबर प्लेट को भी मनमर्जी से डिजाइन करा रहे हैं।
हॉस्पिटल चौक, इतवारी बाजार, बस स्टैंड, विक्टोरिया स्कूल से लेकर कलेक्टोरेट और रानी रश्मिदेवी कॉलेज तक बाइकर्स तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते हैं और साइलेंसर से धमाके जैसी आवाज निकालते हैं। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही है।
वाहनों में कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर और मापदंड अनुरूप नंबर प्लेट को हटाकर युवा अपनी मनमर्जी से बाइक मॉडिफाई करवा रहे हैं। हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन यह अभियान सतत न होने के कारण दोपहिया वाहन चालक बेखौफ होकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। सुबह के समय रोड पर बाइकर्स द्वारा रेस लगाना आम बात हो गई है। तेज गति से दौड़ती इन बाइकों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इस मामले में ट्रैफिक इंचार्ज शक्ति सिंह ने कहा कि मॉडिफाइड साइलेंसर और डिजाइनर नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शोरूम से निकलने वाले वाहनों में मापदंड अनुसार नंबर प्लेट लगाई जाती है, लेकिन बाद में कुछ लोग उसे बदलवा लेते हैं, जो कि नियम विरुद्ध है। आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में मान्यता प्राप्त और नियमानुसार ही साइलेंसर एवं नंबर प्लेट लगवाएं, ताकि वैधानिक कार्रवाई से बचा जा सके और शहर की सड़कों पर सुरक्षा बनी रहे।
Comments (0)
CHHUIKHADAN
सरपंच की गुंडागर्दी, बांस की लाठी से किसान परिवार पर जानलेवा हमला – FIR दर्ज
BY GANGARAM PATEL • 30-04-2025

Khairagarh
खैरागढ़ : मामूली विवाद में नाराज होकर किशोरी लापता
BY Nilesh Yadav • 28-04-2025

Khairagarh
₹1.19 लाख की अवैध शराब जब्त: खैरागढ़ में तीन गिरफ्तार, स्कूटी व मोबाइल बरामद
BY Nilesh Yadav • 29-04-2025

Khairagarh
ओलावृष्टि से तबाह हुई चौमासीन फसलें: किसान मदद की आस में, राहत राशि की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, सर्वे कर मुआवजा देने की मांग
BY Nilesh Yadav • 03-05-2025

Khairagarh
पर्यावरण और जल बचाने सड़कों पर उतरे स्काउट-गाइड, निकाली साइकिल रैली
BY Nilesh Yadav • 03-05-2025
