जन्म देने वाली मां की साड़ी से फांसी — मासूम ने नहीं सोचा होगा कि उसी साड़ी में लगेगी उसकी फांसी

जालबांधा में शराब का जाल, पेट्रोल पम्प के पास दो आरोपी दबोचे, बड़ी खेप बरामद

ताश की परी के जादू में फंसे पांच जुआरी – शमशान घाट के पास रंगे हाथों धराए

Khairagarh

ताश की परी के जादू में फंसे पांच जुआरी – शमशान घाट के पास रंगे हाथों धराए

Nilesh Yadav

08-07-2025 08:08 PM

खैरागढ़ : टाउन गंडई के वार्ड क्रमांक 01 पंडरिया स्थित शमशान घाट के सन्नाटे में रविवार शाम अचानक हलचल मच गई जब ताश की परी के नशे में डूबे पांच जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर इन जुआरियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से कुल 1160 रुपये नगद और 52 पत्ती ताश बरामद की गई। थाना गंडई में पदस्थ सउनि धुरवाराम नागवंशी ने बताया कि वे हमराह आरक्षक 229, 689, 312, 246 व 239 के साथ जुर्म जरायम की पतासाजी में टाउन गंडई रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पंडरिया शमशान घाट के पास कुछ लोग ताश की पत्तियों पर रुपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक के लिए राह चलते दो गवाह संजीव देवागन और वेद यादव को भी नोटिस तामिल कराकर साथ लिया गया। जैसे ही पुलिस दल ने शमशान घाट के पास पहुंचकर घेराबंदी कर रेड की कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भागने में कामयाब हो गए लेकिन पांच जुआरी रंगे हाथों पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों में मयंक शर्मा, ईमरान खान, चन्द्रेश जैन, अरमान खान और अरूण सूर्यवंशी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से नगद रकम और फड़ से मिली रकम मिलाकर कुल 1160 रुपये जब्त किए गए, साथ ही 52 पत्ती ताश भी बरामद की गई। गवाहों के समक्ष सभी सामग्री की जप्ती की कार्रवाई की गई और आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध क्रमांक 00/2025 कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ताश की परी का जादू कुछ देर का होता है, लेकिन पुलिस की नजर से बचना आसान नहीं। शमशान घाट जैसी सुनसान जगह पर भी जुआ खेलना आखिरकार इन जुआरियों को भारी पड़ गया।


Nilesh Yadav

Comments (0)

Trending News

Khairagarh

टोनही कहने की कीमत, मोहिनी की गला घोंटकर नृशंस हत्या, पड़ोसी महिला समेत तीन गिरफ्तार

BY Nilesh Yadav02-07-2025
मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक

CHHUIKHADAN

मोड़ पर कहर, खेत से लौटते ग्रामीण मजदूरों की गाड़ी पलटी,24 मजदूर सवार, तीन की हालत नाजुक

BY Kailash chaturvedi 02-07-2025
दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत

Gandai

दर्दनाक हादसा – तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से महिला की मौत

BY Nilesh Yadav03-07-2025
Latest News

Nilesh Yadav

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE